600 मामले डिफाल्टर, निशाने पर अफसर

जासं ज्ञानपुर (भदोही) मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक के दरबार तक पहुंचे 600 मामले डिफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:09 AM (IST)
600 मामले डिफाल्टर, निशाने पर अफसर
600 मामले डिफाल्टर, निशाने पर अफसर

जासं, ज्ञानपुर (भदोही): मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक के दरबार तक पहुंचे 600 मामले डिफाल्टर हो गए। निर्धारित तिथि तक शिकायतों का निस्तारण नहीं किया जा सका। लापरवाही पर संबंधित अधिकारी निशाने पर हैं। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने फिसड्डी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।

जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी गंभीर हैं। सितंबर में 600 मामलों को डिफाल्टर श्रेणी में डाल दिया गया है। इसमें सर्वाधिक परिवहन निगम के 134 और पूर्ति निरीक्षक औराई के मामले शामिल हैं। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि संबंधित विभाग के अधिकारी तीन दिन के अंदर डिफाल्टर मामलों को निस्तारित कराएं।

chat bot
आपका साथी