शिविर लगाकर 200 मवेशियों का उपचार

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के के तत्वावधान में गुरुवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:39 PM (IST)
शिविर लगाकर 200 मवेशियों का उपचार
शिविर लगाकर 200 मवेशियों का उपचार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कृषि विज्ञान केंद्र, बेजवां के के तत्वावधान में गुरुवार को संवरपुर गांव में आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में 200 मवेशियों का उपचार किया गया। किसानों को गाय-भैंस में होने वाले बीमारियों व बचाव की जानकारी दी गई।

केंद्र के पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. गोविद कुमार चौधरी व पशु अस्पताल दरुनहां के डॉ. शशांक शेखर ने बांझपन, केचुआ के प्रकोप तथा किलनी से होने वाली समस्या व उपचार के बारे में बताया। केंचुआ एवं कलनीनासी दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में मनोभाव मिश्र, छोटेराम यादव, राजमणि पटेल, भोथू यादव सहित संवरपुर, दरुनहां, नरपतपुर आदि गांवों के किसान थे।

-----------

chat bot
आपका साथी