न्यायालय कर्मी सहित 13 नए पॉजिटिव

कोरोना संक्रमितों की जांच में सोमवार को 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमित मिले लोगों में छह एंटीजेन और ट्रूनेट मशीन तीन निजी अस्पताल और चार लोगों के स्वैब की जांच कराई गई थी। सोमवार को आई रिपोर्ट में तहसील के पीछे निवास कर रहे सीजेएम न्यायालय के एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बातचीत में बताए कि न्यायिक कार्यों के दौरान सतर्कता का ध्यान रखा था। अनजाने में किसी पक्षकार के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए। इसके अलावा गोपीगंज में दो और दुर्गागंज बहेपटियां अहेपुर चकइनायत भगवतपुर शिवाला खमरिया लखनों हरिहरपुर ऊंज व कुरमैचा में एक-एक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 6

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:07 PM (IST)
न्यायालय कर्मी सहित 13 नए पॉजिटिव
न्यायालय कर्मी सहित 13 नए पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना संक्रमितों की जांच में सोमवार को 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमित मिले लोगों में छह एंटीजेन और ट्रूनेट मशीन, तीन निजी अस्पताल और चार लोगों के स्वैब की जांच कराई गई थी। सोमवार को आई रिपोर्ट में तहसील के पीछे निवास कर रहे सीजेएम न्यायालय के एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बातचीत में बताए कि न्यायिक कार्यों के दौरान सतर्कता का ध्यान रखा था। अंजाने में किसी पक्षकार के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए। गोपीगंज में दो और दुर्गागंज, बहेपटियां अहेपुर, चकइनायत, भगवतपुर, शिवाला खमरिया, लखनों, हरिहरपुर, ऊंज व कुरमैचा में एक-एक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 680 हो गई।

chat bot
आपका साथी