लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा

वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में हजारों लोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 05:40 PM (IST)
लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा
लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में हजारों लोग संक्रमित हुए तो सैकड़ों की जान भी जा चुकी है। अब भी संक्रमित सामने आ रहा हैं। हालांकि संक्रमण पर लगे अंकुश को देखते हुए दुकानों, प्रतिष्ठानों आदि को खोलने की अनुमति दे दी गई है। जिससे लोग जरूरी कार्य कर सकें, दुकानें आदि चला सकें जिससे आर्थिक स्थिति न बिगड़ने पाए। हिदायत है कि लोग कोविड नियमों का पालन करते हुए काम संपन्न करें। जबकि स्थिति यह है कि बचाव को लेकर कहीं भी गंभीरता नहीं दिख रही है। यहां तक कि लोग शारीरिक दूरी का पालन और मास्क लगाने को लेकर भी सजग नहीं हो रहे हैं।

कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत ही लापरवाही की जा रही है। नगर के बाजार हों या ग्रामीण क्षेत्र, हर ओर शारीरिक दूरी का उल्लंघन करते लोगों की भीड़ आसानी से देखी जा रही है। ऐसे लोग संक्रमण को फैलने में मदद कर रहे हैं। जंगीगंज बाजार में स्थित कपड़े आदि की दुकानों पर इस कदर भीड़ जमा हो रही है कि मानों उनमें संक्रमण का कोई भय नहीं हैं। इसी तरह चाहे वह ज्ञानपुर नगर हो या फिर गोपीगंज नगर व अन्य नगर व बाजार। दुकानों पर बगैर शारीरिक दूरी बनाए भीड़ लग रही है। ग्राहक लापरवाही कर रहे हैं तो दुकानदार भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बना है।

chat bot
आपका साथी