देखभाल में की लापरवाही तो संकट में आएंगे बेजुबान

भीषण गर्मी व तीखी धूप ने जहां आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। सुरक्षा को लेकर लोग तमाम उपाय कर रहे हैं। इसी के साथ मवेशियों की देखभाल में भी सावधानी आवश्यक है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 09:38 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 09:38 PM (IST)
देखभाल में की लापरवाही तो संकट में आएंगे बेजुबान
देखभाल में की लापरवाही तो संकट में आएंगे बेजुबान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : भीषण गर्मी व तीखी धूप ने जहां आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। सुरक्षा को लेकर लोग तमाम उपाय कर रहे हैं। इसी के साथ मवेशियों की देखभाल में भी सावधानी आवश्यक है। पशुपालकों ने देखभाल में लापरवाही की तो मवेशी संग पालकों की दिक्कत भी बढ़ेगी। जहां इलाज पर आने वाला खर्च बढ़ेगा वहीं दुग्ध उत्पादन प्रभावित होने से आर्थिक क्षति भी होनी।

----------

क्या पड़ेगा सेहत पर प्रभाव

- कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डा. गोविद कुमार चौधरी ने बताया कि गर्मी के समय पशुओं के शरीर का तापमान बढ़ जाता है। शरीर में पानी की कमी से गोबर रुकने की समस्या होती है। जो पशुओं के लिए घातक है। अधिक देर तक धूप में छोड़ने से उनमें हीट स्ट्रोक की भी समस्या आ सकती है। इसके साथ ही शरीर का तापमान बढ़ने से दुग्ध उत्पादन भी प्रभावित होता है।

----------

क्या बरतें सावधानी

- मवेशियों को अधिक देर तक धूप में न छोड़ें।

- चराने के लिए सुबह-शाम ही छोड़ने का प्रयास करें।

- दिन में दो बार सुबह और शाम नहलाएं।

- पशुशाला छायादार स्थान पर व हवादार बनवाएं।

- हरा चारा व पौष्टिक आहार देना लाभप्रद होगा।

chat bot
आपका साथी