देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

वासंतिक नवरात्र के चलते कालीन नगरी का वातावरण भक्तिमय हो गया है। पूजन अर्चन का दौर शुरू होने से मंदिरों में चहल-पहल बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 03:21 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 03:21 PM (IST)
देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जासं, भदोही : वासंतिक नवरात्र के चलते कालीन नगरी का वातावरण भक्तिमय हो गया है। पूजन अर्चन का दौर शुरू होने से मंदिरों में चहल-पहल बढ़ गई है। मंगलवार को भोर से शुरु हुआ पूजन, दर्शन व आरती का क्रम देर शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने पूजन कर सुख, समृद्धि की कामना के लिए कलश स्थापना की।

शहर के कटरा बाजार स्थित शीतला माता मंदिर, जमुनीपुर कालोनी स्थित मां कात्यायनी देवी मंदिर, मर्यादपट्टी स्थित हरिमंदिर, भरत चौराहा स्थित महादेव मंदिर, हनुमान बाग स्थित हनुमान मंदिर, गजिया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, स्टेशन रोड स्थित शक्ति पीठ परिसर, रेलवे फाटक स्थित श्रीराम मंदिर, स्टेशन परिसर स्थित महादेव मंदिर, छितनी तालाब स्थित मंदिर, पिपरी स्थित माता शीतला मंदिर, धौरहरा स्थित महादेव मंदिर, सिविल लाइन रोड स्थित महादेव मंदिर सहित कालीन नगरी के सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का का कतार लगा रहा है।

----------------

-आस्था के साथ उपवास स्वास्थ्य के लिए वरदान

उपवास (व्रत) सिर्फ ईश्वर को प्रसन्न करने का माध्यम नहीं है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी यह बेहद लाभदायक है। जानकारों के अनुसार पूजन अर्चन के दौरान ध्यान की अवस्था मन को स्थिर रखने में सहायक साबित होती है। वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिवस बड़ी संख्या में लोगों ने व्रत रखा। इसमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। व्रत व उपवास धर्म के प्रति आस्था का जहां परिचायक होता है वहीं इससे शरीर को स्वस्थ्य रखने में भी मदद मिलती है।

chat bot
आपका साथी