नारद मोह व रामजन्म की लीला का हुआ मंचन

जागरण संवाददाता बाबूसराय (भदोही) श्री बजरंग रामलीला समिति के तत्वावधान में क्षेत्र के सारीपु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:34 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:34 PM (IST)
नारद मोह व रामजन्म की लीला का हुआ मंचन
नारद मोह व रामजन्म की लीला का हुआ मंचन

जागरण संवाददाता, बाबूसराय (भदोही) : श्री बजरंग रामलीला समिति के तत्वावधान में क्षेत्र के सारीपुर गांव की रामलीला का शुभारंभ बुधवार की रात किया गया। पहले दिन मुकट पूजा, नारद मोह व रामजन्म की लीला का मंचन किया गया। रामलीला स्थल पर जुटे लोग जयकारे लगाते रहे। मंचन में पहले विधि-विधान से मुकुट पूजा संपन्न कराई गई। इसके बाद नारद मोह के मंचन में दिखाया गया कि नारद के तप से भगवान इंद्र का सिंहासन डोलने लगता है। तब इंद्र अपने दूत काला देव को बुलाकर कारण का पता लगाने के लिए कहते हैं। इसके पश्चात अयोध्या में राजा दशरथ के यहां भगवान राम सहित भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न के जन्म की लीला का मंचन दिखाया गया। यहीं मंचन समाप्त हो जाता है। इस मौके पर अध्यक्ष श्यामधर पाठक, प्रबंधक सुनील कुमार पाठक, बलजोर पाल, संतोष कुमार दुबे, बैरिस्टर दुबे, सुशील दुबे, शमशेर बहादुर यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी