पालिका कर्मियों ने निकाली स्वच्छता रैली

स्वच्छता वार्ड प्रतिष्पर्धा के तीस दिवसीय अभियान का शनिवार को जागरुकता रैली निकाल कर शुभारंभ किया गया। दिन में ग्यारह बजे नगर पालिका कार्यालय से छात्र, सभासद, पालिका सफाई कर्मी हांथो में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर भदोही को स्वच्छ बनाना है आदि नारा लगाते हुए रजपुरा रामलीला मैदान तक गये। वहां गोष्ठी कर समापन हुआ। रैली का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने हरि झंडी दिखा कर किया। गोष्ठी में पालिकाध्यक्ष ने कहा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:45 PM (IST)
पालिका कर्मियों ने निकाली स्वच्छता रैली
पालिका कर्मियों ने निकाली स्वच्छता रैली

जागरण संवाददाता, भदोही : स्वच्छता वार्ड प्रतिस्पर्धा के तीस दिवसीय अभियान का शनिवार को जागरूकता रैली निकाल कर शुभारंभ किया गया। दिन में ग्यारह बजे नगर पालिका कार्यालय से छात्र, सभासद, पालिका सफाई कर्मी हांथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर भदोही को स्वच्छ बनाना है आदि नारा लगाते हुए रजपुरा रामलीला मैदान तक गये। वहां गोष्ठी कर समापन हुआ। रैली का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने हरी झंडी दिखा कर किया। गोष्ठी में पालिकाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत की परिकल्पना संभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सवा सौ करोड़ देश वासियों को स्वस्थ देखना चाहते है जिसके लिए स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है। नगर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता समिति भी पूर्व में गठित है। 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक तीस दिवसीय स्वच्छता प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम चलाया जाना है। जिसमें सभी वार्डों का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों शासन से चयनित जांच टीम के सर्वे के पश्चात बेहतर साफ सुथरे वार्ड को जिला स्तर पर सम्मानित होना है। सभी वार्ड के गठित समिति व सफाई कर्मी जनजागरुकता के साथ कार्य करें। गोष्ठी को ईओ पूर्णिमा, डीपीएम योगेश मिश्र, डीपीसी कुमार गौरव, गिरधारी जायसवाल, खुर्रम अंसारी आदि ने संबोधित किया। संचालन विनीत बरनवाल ने किया।

chat bot
आपका साथी