शौचालय का खुला नहीं ताला, समूह सचिव ने धन निकाला

जागरण संवाददाता औराई (भदोही) अधिकारियों की ओर से गर्दन बचाने की जुगत रही हो या फिर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:34 PM (IST)
शौचालय का खुला नहीं ताला, समूह सचिव ने धन निकाला
शौचालय का खुला नहीं ताला, समूह सचिव ने धन निकाला

जागरण संवाददाता, औराई (भदोही) : अधिकारियों की ओर से गर्दन बचाने की जुगत रही हो या फिर कुछ और। ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों के संचालन के नाम पर महिला समूहों को धनराशि भेजने में की गई मनमानी से स्वच्छता मिशन फेल होते दिख रहा है। स्थिति यह है कि आधे-अधूरे पड़े शौचालयों का संचालन आज तक नहीं शुरू हो सका है लेकिन समूहों को भेजी गई धनराशि को हड़पने को लेकर समूह की महिलाओं के बीच मारामारी शुरू हो चुकी है। औराई ब्लाक के माधोरामपुर गांव में सामने आए ऐसे मामले की शिकायत ब्लाक कार्यालय तक पहुंच चुकी है।

प्रत्येक गांव में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण शासन की प्राथमिकता में शामिल है। शासन की ओर से शौचालयों के संचालन का जिम्मा आजीविका मिशन के तहत गठित महिला समूहों को दिए जाने की योजना तय की गई थी। शासन ने बनकर तैयार व संचालित हो रहे शौचालयों के संचालन के लिए धनराशि महिला समूहों के खाते में भेजने का निर्देश जारी किया गया था। इस निर्देश के बाद कारण चाहे जो रहा हो लेकिन पंचायत राज विभाग की ओर से जिले के सभी 546 ग्राम पंचायतों में शौचालयों के संचालन के नाम पर 27 से लेकर 81 हजार की दर से करीब दो करोड़ रुपये की धनराशि भेज दी गई जबकि अधिकतर शौचालयों का संचालन तो दूर निर्माण कार्य तक पूरा नहीं हो सका है। इसी तरह औराई ब्लाक माधोरामपुर गांव में बने शौचालय संचालन के नाम पर भोला आजीविका समूह को भेजे गए 81 हजार रुपये की धनराशि को लेकर मारामारी शुरू हो चुकी है। मंगलवार को ब्लाक कार्यालय पहुंची समूह की महिला सदस्यों ने समूह की सचिव पर सारी धनराशि हड़प कर लेने का आरोप मढ़ डाला है। खंड विकास अधिकारी को सौंपे पत्रक में आरोप लगाया कि खुद को शौचालय सफाई कर्मी दिखाकर पैसा निकाल लिया गया। जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। जबकि सच्चाई यह है कि अभी शौचालय तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं बन सका है तो अभी तक ताला लगा है व संचालन नहीं शुरू हो सका है। इस संबंध में बीडीओ श्यामजी का कहना रहा कि शिकायत आई है। जांच कराकर कार्रवाई तय की जाएगी।

chat bot
आपका साथी