जांच टीम पहुंची एमबीएस

कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत एमबीएस अस्पताल में बुधवार को डा. मनीष कुमार त्रिपाठी मंडलीय सलाहकार स्वास्थ विभाग प्रयागराज ने औचक निरीक्षण कर जानी हकीकत। इसमें अस्पताल में रखरखाव पानी बिजली इंफेक्शन कंट्रोल बायोमेडिकल वेस्ट किचन अस्पताल की सुरक्षा ग्लब्स का उपयोग आदि मुख्य रहा। निरीक्षण में साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त न रहने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 11:51 PM (IST)
जांच टीम पहुंची एमबीएस
जांच टीम पहुंची एमबीएस

जासं, भदोही : कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत महाराजा बलवंत सिंह सामुदायिक चिकित्सालय में बुधवार को मंडलीय सलाहकार स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज डा. मनीष कुमार त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण कर हकीकत देखी। इसमें अस्पताल में रखरखाव, पानी, बिजली, इंफेक्शन कंट्रोल, बायोमेडिकल वेस्ट, किचन, अस्पताल की सुरक्षा, ग्लब्स का उपयोग आदि मुख्य रहा। निरीक्षण में साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त न रहने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि शासन कायाकल्प योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की साफ सफाई व्यवस्था का सर्वे कर प्रोत्साहित करना है। सर्वे में जनरल एडमिन, ओपीडी, फार्मेसी, लेबर रूम, नवजात गहन चिकित्सा केंद्र, आपातकाल सेवा, एक्सरे डिपार्टमेंट, मैटर्निटी समेत अन्य विभागों की भी जांच होती है। सार्वजानिक स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई व संक्रमण रोकने के लिए यह योजना संचालित है। गुणवत्तापूर्ण सेवा मुहैया कराना तथा टीम वर्क को उत्साहित करना है। बताया कि टीम की रिपोर्ट पर कायाकल्प आवर्ड योजना के तहत चिकित्सालय को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर सीएमएस डा. जयनरेश, डा. शालिनी सिंह, डा.वीके मौर्य, डा. कृष्णा दुबे, डा. मुकुल पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी