मौर्य समाज कराएगा सामूहिक विवाह

मौर्य समाज की बैठक गुरुवार को लोहरा स्थित एक प्रतिष्ठान में हुई इसमें समाज के गरीब परिवारों के बेटियों की सामूहिक शादी कराने को लेकर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:07 PM (IST)
मौर्य समाज कराएगा सामूहिक विवाह
मौर्य समाज कराएगा सामूहिक विवाह

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : मौर्य समाज की बैठक गुरुवार को लोहरा स्थित एक प्रतिष्ठान में हुई, इसमें समाज के गरीब परिवारों के बेटियों की सामूहिक शादी कराने को लेकर चर्चा की गई। लालचंद मौर्य ने बताया कि वर्ष 2019-20 में 15 जोड़ों की शादी कराने का निर्णय लिया गया है। बताया कि इसके पीछे जहां गरीब परिवारों को राहत देने का काम किया जाएगा तो वहीं यह संदेश भी दिया जाएगा कि शादी के नाम पर फिजूलखर्ची रोका जाय। पंजीकरण आदि को लेकर चर्चा के साथ लोगों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इस मौके पर विद्याधर मौर्य, नागेंद्र मौर्य, शिवकुमार, श्रीराम मौर्या, हीरालाल मौर्य, राजाराम, विजय बहादुर आदि थे।

chat bot
आपका साथी