महानवमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी आस्था

नवरात्र मां के जयकारे व देवी गीतों से भक्ति सागर भरा रहा गली मोहल्लों से लेकर गांवों तक चह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 07:02 PM (IST)
महानवमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी आस्था
महानवमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी आस्था

नवरात्र

मां के जयकारे व देवी गीतों से भक्ति सागर भरा रहा

गली मोहल्लों से लेकर गांवों तक चहल-पहल रही

शहर का अजीमुल्लाह चौराहा आस्था का केंद्र बिदु बना रहा

जासं, भदोही: शारदीय नवरात्र की अंतिम तिथि महानवमी पर देवी मंदिरों से लेकर पूजा पंडालों तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान गली मोहल्लों से लेकर गांवों तक चहल-पहल रही। मां के जयकारे व देवी गीतों से भक्ति सागर भरा रहा। भले ही इस बार मेनरोड व सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा की स्थापना नहीं की गई है बावजूद इसके शहर का अजीमुल्लाह चौराहा आस्था का केंद्र बिदु बना रहा। भरत तिराहे से लेकर कटरा बाजार मोड़ तक पटरियों पर दुकानें सजाई गई थीं। इसके चलते बाजार में मेले का दृश्य रहा। देवी मंदिरों, कटरा बाजार स्थित मां शीतला मंदिर, गोलामंडी स्थित चौरा माता, स्टेशन रोड स्थित शक्ति भूमि, एलआईसी के पास चौरा माता मंदिरों पर श्रद्धालुओं का दिन भर जमावड़ा रहा है। ग्रामीण अंचलों मोढ़, नईबाजार, सर्रोई, पिपरी, करियावं, सियरहा, पिपरिस सहित जगह-जगह पूजा पंडालों में स्थापित मां के दर्शन को देर रात तक लोगों का आवागमन जारी रहा। उधर, पूजा समिति के पदाधिकारी जहां गाइडलाइंस के पालन को लेकर श्रद्धालुओं को जागरूक करते रहे वहीं सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी।

chat bot
आपका साथी