मदरसा प्रधानाचार्य व शिक्षक रजिस्ट्रार दफ्तर में तलब

जासं ज्ञानपुर (भदोही) मदरसा दारूल उलूम सईदिया खमरिया में दो सहायक अध्यापकों की नियुक्ति मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:17 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:17 PM (IST)
मदरसा प्रधानाचार्य व शिक्षक रजिस्ट्रार दफ्तर में तलब
मदरसा प्रधानाचार्य व शिक्षक रजिस्ट्रार दफ्तर में तलब

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : मदरसा दारूल उलूम सईदिया खमरिया में दो सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में अनियमितता बरती गई। इस मामले में मदरसा प्रधानाचार्य, चयन समिति के सदस्यों सहित दो शिक्षकों को मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ में बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है। इसके लिए 22 जून की तिथि तय की गई है। दोनों शिक्षकों के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाई गई है।

खमरिया नगर निवासी शाकिब खां ने मदरसा दारूल उलूम सईदिया खमरिया में दो शिक्षकों की हुई नियुक्ति में अनियमितता का आरोप मढ़ा था। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर एसडीएम औराई आशीष कुमार मिश्र ने जांच में प्रथम ²ष्टया अनियमितता मिलने पर चयन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया। इस मामले में नियुक्ति से संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। डीएम की ओर से जांच रिपोर्ट अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भेजकर मदरसा व नियुक्ति से संबंधी जानकारी मांगी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनोद कुमार जायसवाल ने बताया कि चयन समिति के सदस्यों, प्रधानाचार्य व नियुक्त दोनों शिक्षकों को 22 जून को रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा बोर्ड के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है। दोनों शिक्षकों के वेतन भुगतान पर भी रोक लगाई गई है। बता दें कि शिकायतकर्ता की ओर से पूर्व में ही रजिस्ट्रार के समक्ष बयान दर्ज कराया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी