विजिलेंस का आरक्षण केंद्र में छापा, भाग खड़े हुए दलाल

शिकंजा-- -तत्काल टिकट का समय होने के बावजूद काउंटर रहा खाली -बुकिग का किया कैश मि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:24 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:24 PM (IST)
विजिलेंस का आरक्षण केंद्र में छापा, भाग खड़े हुए दलाल
विजिलेंस का आरक्षण केंद्र में छापा, भाग खड़े हुए दलाल

शिकंजा--

-तत्काल टिकट का समय होने के बावजूद काउंटर रहा खाली

-बुकिग का किया कैश मिलान, नहीं मिली कोई गड़बड़ी

जासं, भदोही : लखनऊ से धमकी रेलवे विजिलेंस टीम बुधवार को सुबह आरक्षण केंद्र पर छापेमारी की। इस दौरान कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। आसपास खड़े दलाल भाग खड़े हुए। अधिकारियों ने आरक्षण व जनरल बुकिग का कैश मिलान किया। इसमें भी सब कुछ सही पाया गया।

चीफ पब्लिक कंपलेन इंस्पेक्टर केके कंचन ने बताया किया सुबह 11.02 बजे आरक्षण केंद्र पर पहुंचे थे। खिड़की पर एक भी यात्री नहीं मिला। इन दिनों आरक्षण कराने वाले यात्रियों की संख्या बेहद कम है। यहां तक कि कई दिनों से तत्काल टिकट के लिए भी कोई आवेदन नहीं किया गया। कुछ इंतजार के बाद अधिकारियों ने बुकिग के अंदर कैश मिलान किया। इसी तरह जनरल बुकिग में भी कैश का मिलान किया गया। दोनों बुकिग में हिसाब किताब दुरुस्त पाया गया। बताया कि आरक्षण व जनरल बुकिग कर्मचारियों को कर्तव्यबोध कराते हुए ईमानदारी के साथ काम करने की नसीहत की। कहा कि यात्रियों द्वारा आए दिन शिकायत की जा रही है। जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती। कहा कि फिलहाल अभी यात्रियों का दबाव कम हो गया है लेकिन आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ेगी ऐसे में किसी यात्री द्वारा शिकायत की गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले टीम ने प्रतापगढ़ व प्रयागराज स्टेशन पर जांच की। टीम में प्रयागराज के सीएमआइ (जनरल) राजेंद्र मिश्रा आदि थे।

chat bot
आपका साथी