प्रभु श्रीराम ने किया अहिल्या का उद्धार

---------- जागरण संवाददाता बाबूसराय (भदोही) श्री नारायण रामलीला समिति कटका बाबूसराय मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 05:42 PM (IST)
प्रभु श्रीराम ने किया अहिल्या का उद्धार
प्रभु श्रीराम ने किया अहिल्या का उद्धार

----------

जागरण संवाददाता, बाबूसराय (भदोही) : श्री नारायण रामलीला समिति कटका बाबूसराय में चल रही रामलीला में रविवार की रात अहिल्या उद्धार, मीना बाजार व फुलवारी की लीला का मंचन किया गया। रामलीला में जुटे दर्शक कलाकारों के उत्कृष्ट मंचन को देख विभोर हो उठे।

राजा जनक की ओर से भेजे गए निमंत्रण को स्वीकार करते हुए विश्वामित्र राम और लक्ष्मण के साथ धनुष यज्ञ का आयोजन देखने के लिए चल पड़ते हैं। रास्ते में शिला बनी अहिल्या का उद्धार किया। गुरु विश्वामित्र से मां गंगा के अवतरण की कथा सुनकर श्रीराम आत्मविभोर हो जाते हैं। मिथिला पहुंचने पर राजा जनक द्वारा बहुत आदर सत्कार किया जाता है। लक्ष्मण की इच्छा पर श्रीराम गुरु से आज्ञा लेकर नगर भ्रमण करते हैं। और वाटिका में पहुंच जाते हैं। वहीं गिरिजा पूजन के लिए फूल लेने मां सीता भी पहुंचती हैं। जहां दोनों एक दूसरे को देखते हैं। मां सीता मन ही मन श्रीराम को अपने पति के रूप में स्वीकार करती हैं। इस मंचन को देखकर दर्शक आत्मविभोर होकर जयकारा लगाते हैं। यहीं मंचन को विराम दिया जाता है। समिति के अध्यक्ष अनेश सिंह, मुन्ना सिंह, विशाल सिंह, विमल कुमार, बाबाजी, पप्पू सिंह आदि रामलीला संपन्न कराने में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी