पूंजीपतियों की मदद को लगाया था लॉकडाउन

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कहा कि जब कोरोना संक्रमितों की संख्या सीमिति थी तब सरकार ने सम्पूर्ण लाकडाउन लगाकर लोगों को घरों में कैद कर दिया था जबकि रोगियों की भरमार होने के बाद लाकडाउन समाप्त कर दिया गया। सरकार का यह निर्णय समझ से परे है। सोमवार को मलिकाना मोहल्ले स्थित विधानसभा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने यह बातें कही। कहा कि गुजरात के बड़े कारोबारी भाजपा को फंडिग करते हैं। उनको लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है जिसका वे विरोध करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:12 PM (IST)
पूंजीपतियों की मदद को लगाया था लॉकडाउन
पूंजीपतियों की मदद को लगाया था लॉकडाउन

जासं, भदोही : सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने कहा कि जब कोरोना संक्रमित सीमिति थे तो सरकार ने सम्पूर्ण लाकडाउन लगाकर लोगों को घरों में कैद कर दिया। रोगियों की भरमार होने के बाद लाकडाउन समाप्त कर दिया गया। सरकार का यह निर्णय समझ से परे है। सोमवार को मलिकाना मोहल्ले स्थित विधानसभा कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने यह बातें कही। कहा कि गुजरात के बड़े कारोबारी भाजपा को फंडिग करते हैं। उनको लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है जिसका वे विरोध करते हैं। वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव व राजकुमार यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी