राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में किसानों को दी गई जानकारी

जासं लालानगर (भदोही) राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का सहज जन सेवा केंद्रों पर लाइव प्रसारण ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:51 PM (IST)
राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में किसानों को दी गई जानकारी
राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में किसानों को दी गई जानकारी

जासं, लालानगर (भदोही) : राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का सहज जन सेवा केंद्रों पर लाइव प्रसारण किया गया। जिले के 400 से अधिक सहज जन सेवा केंद्रों के माध्यम से किसान व ग्रामीणों का जागरूक किया गया।

सीएससी के जिला प्रबंधक नरेश तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन देश के इतिहास में पहला सहकारी सम्मेलन है। यह भारत के इतिहास में पहला मौका है जब भारत की सभी प्रमुख सहकारी समितियों के प्रतिनिधि दिल्ली में एक साथ बड़े लक्ष्य को लेकर रणनीति तय करेंगे। जिससे देश के किसानों व कृषि संबंधित व्यवसायियों को एक नई दिशा मिलेगी। शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम का शुभारंभ देश के गृह व सहकारिता मंत्री अमीत शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को लाइव देख रहे लोगों का ईफ़को के चेयरमैन बलविदर सिंह ने स्वागत किया। ज्ञानपुर ब्लाक के वेदपुर में सैकड़ों कृषकों तथा स्थानीय नागरिकों को राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन से समृद्धि गोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी