10 घंटे तक गुल रही आधे शहर सहित 49 गांवों की बिजली

जागरण संवाददाता भदोही कारपेट सिटी स्थित विद्युत उपकेंद्र में लगे 11 केवी के वैक्यूम सर्किट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:03 PM (IST)
10 घंटे तक गुल रही आधे शहर सहित 49 गांवों की बिजली
10 घंटे तक गुल रही आधे शहर सहित 49 गांवों की बिजली

जागरण संवाददाता, भदोही : कारपेट सिटी स्थित विद्युत उपकेंद्र में लगे 11 केवी के वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) का कांटेक्ट सिस्टम जल गया, इसके चलते दो फीडरों की बत्ती दिन भर गुल रही। एक ही उपकेंद्र से संबद्ध इंदिरा मिल फीडर भी प्रभावित हुआ। सुबह दस बजे गुल हुई बिजली देर शाम तक बहाल नहीं हुई थी। अधिकारी दिन भर कर्मचारियों के साथ मरम्मत करवाने में जुटे थे।

बताते चलें कि इंदिरा मिल फीडर से शहर के 25 मोहल्लों की आपूर्ति होती है। रजपुरा, रेवड़ा, रामरायपुर सहित 12 गांव भी शामिल हैं। उधर कारपेट सिटी फीडर से कारपेट सिटी के आसपास 12 गांवों को आपूर्ति की जाती है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे सिस्टम जलने के बाद दोनों फीडरों की आपूर्ति ठप हो गई। शहरी क्षेत्र में शाम की पेयजलापूर्ति प्रभावित हुई। अवर अभियंता कुंवर ज्योति प्रकाश व प्रमोद चौहान सिस्टम दुरुस्त कराने में जुटे थे। बताया कि सिस्टम के कुछ पा‌र्ट्स पूरी तरह जल गए हैं जिसे प्रयागराज से मंगवाया गया है।

-----------------

प्रभावित मोहल्ले : इंदिरा मिल फीडर से शहर का आधा हिस्सा जुड़ा है। जमुंद, पंचभैया, गोरियाना, मलिकाना, आलमपुर, नुरखानपुर, नईबस्ती, जल्लापुर, चौरी रोड, पूरे श्याम सहित 25 मोहल्लों की बत्ती गुल रही। इसी तरह इंदिरा मिल चौराहा, रामरायपुर, रेवडापरसपुर, रजपुरा, कंसरायपुर, मदारीपुर सहित 12 से अधिक गांव कटौती से प्रभावित रहे। उधर कारपेट सिटी फीडर से संचालित होने वाले लखनपुर, अभयनपुर, भिखारीपुर, अहमदपुर फुलवरिया सहित 12 गांव।

chat bot
आपका साथी