कहीं झमाझम कहीं हल्की बारिश, धान की फसल चौपट

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) खरीफ की प्रमुख धान फसल की तैयारी के अंतिम दौर में रि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:25 PM (IST)
कहीं झमाझम कहीं हल्की बारिश, धान की फसल चौपट
कहीं झमाझम कहीं हल्की बारिश, धान की फसल चौपट

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : खरीफ की प्रमुख धान फसल की तैयारी के अंतिम दौर में रविवार की रात व सोमवार को दिन में कहीं झमाझम तो कहीं हल्की बारिश हुई। हवा संग तेज बारिश से जहां धान की तैयार फसल गिर पड़ी तो आलू सहित चना, मटर, सरसों आदि की बोआई के लिए तैयार खेतों में मिट्टी सिमट जाने से बोआई भी बाधित हो उठी। अंतिम दौर में बिगड़ रहे मौसम को देख किसानों की चिता बढ़ गई है। मानना है कि यदि तेज बारिश हुई तो धान फसल को भारी नुकसान पहुंचेगा तो रबी अभियान की फसल की बोआई भी पिछड़ेगी। रविवार को भोर में गोपीगंज से लेकर डीघ ब्लाक के कोनिया क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। हालांकि इससे इस क्षेत्र में किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा।

महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार : क्षेत्र में सोमवार को दोपहर में 12 बजे से करीब दो घंटे तक हुई तेज बारिश के चलते तैयार हो चुकी धान की फसल गिर गई। इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचने का आशंका जताई जा रही है। साथ ही सरसों, चना, आलू आदि की बोआई का कार्य बाधित हो उठा। जो किसान बोआई कर चुके हैं वह इसे लेकर चितित हो उठे कि अब जमाव होगा कि नहीं। उधर, बारिश के चलते जगह-जगह हुए जलजमाव व कीचड़ पानी से लोगों को आवागमन में भी परेशानी उठानी पड़ी।

chat bot
आपका साथी