कोरोना से गई जान, स्वरोजगार को ऋण पर मिलेगा अनुदान

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोरोना महामारी में यदि पिछड़ी जाति वर्ग के परिवार के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 06:28 PM (IST)
कोरोना से गई जान, स्वरोजगार को ऋण पर मिलेगा अनुदान
कोरोना से गई जान, स्वरोजगार को ऋण पर मिलेगा अनुदान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना महामारी में यदि पिछड़ी जाति वर्ग के परिवार के किसी कमाऊ सदस्य की जान गई है तो सरकार परिवार के लोगों को स्वरोजगार में मदद करेगा। शासन ऐसे परिवारों को अनुदान पर ऋण उपलब्ध करागा। इसके लिए राष्ट्रीय पिछड़ी जाति वित्त एवं विकास निगम के तहत क्रेडिट लिक सब्सिडी योजना की शुरूआत की है। विभागीय स्तर से ऐसे परिवारों को लाभान्वित करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। 27 जुलाई तक आवेदन के लिए तिथि तय की गई है।

----------

क्या है योजना

- पीड़ित परिवार को क्रेडिट लिक योजना के तहत स्वरोजगार करने के लिए पांच लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 20 फीसद (एक लाख) रुपये अनुदान होगा। जबकि चार लाख रुपये रियायती ब्याज दर पर ऋण के रूप में उपलब्ध होगा।

---------

क्या होगी पात्रता की शर्त

- परिवार की अधिकतम वार्षिक आय तीन लाख रुपये हो।

- परिवार में मुख्य कमाऊ सदस्य की कोरोना से मौत हुई है।

- मृतक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

- नगर पालिका, पंचायत के अधिशासी अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी द्वारा जारी कोरोना से मृत्यु का प्रमाण पत्र जारी हो।

---------

- योजना के तहत आवेदन की मांग की गई है। 27 जुलाई तक आवेदन पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय विकास भवन ज्ञानपुर में उपलब्ध कराना है। आवेदन की जांच कराकर ऋण स्वीकृत कराया जाएगा।

---- अजय कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, भदोही।

chat bot
आपका साथी