राजस्व कर्मियों को रटाये ट्रैफिक नियम

यातायात माह के तहत बुधवार को संबंधित विभाग ने तहसील सभागार में शिविर लगाकर राजस्व कर्मचारियों अधिवक्ताओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार ने नियमों से अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षित व नौकरीपेशा समाज भी नियमों के प्रति लापरवाही बरतता है। जिसका समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कहा कि जब शिक्षित समाज पहल करता है तो इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं। उन्होंने राजस्व कर्मचारियों अधिवक्ताओं व उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन का संकल्प दिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:05 AM (IST)
राजस्व कर्मियों को रटाये ट्रैफिक नियम
राजस्व कर्मियों को रटाये ट्रैफिक नियम

जासं, भदोही : यातायात माह के तहत बुधवार को तहसील सभागार में शिविर लगाकर राजस्व कर्मचारियों व अधिवक्ताओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार ने नियमों से अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षित व नौकरीपेशा समाज भी नियमों के प्रति लापरवाही बरतता है। यात्री कर अधिकारी शारदा कुमार मिश्रा ने कहा कि नियमों का पालन कर हम न सिर्फ दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं बल्कि यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में सहयोग भी कर सकते हैं। कहा कि जब आप हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करते हैं तो आपकी देखा देखी अन्य लोग भी सावधानी बरतने के लिए मजबूर होते हैं। यातायात प्रभारी शशिकांत ने कहा कि वाहनों की भरमार व यातायात नियमों के प्रति बरती जा रही उदासीनता के कारण ही दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। गति पर नियंत्रण व नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचा जा सकता है। तहसीलदार बीडा गुप्ता, लेखपाल कामेश्वर मिश्रा व घनश्याम वर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी