ओवरब्रिज निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहा भू-स्वामी

एक तरफ गजिया ओवरब्रिज निर्माण कार्य दिसंबर में पूरा करने का प्रशासन स्तर से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 04:37 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 04:37 PM (IST)
ओवरब्रिज निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहा भू-स्वामी
ओवरब्रिज निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहा भू-स्वामी

जासं, भदोही : एक तरफ गजिया ओवरब्रिज निर्माण कार्य दिसंबर में पूरा करने का प्रशासन स्तर से दबाव बना हुआ है तो दूसरी ओर एक भू स्वामी ने अब तक जमीन खाली नहीं की, जबकि चार माह पहले मुआवजा लेकर जमीन की रजिस्ट्री कर चुका है। निर्माण एजेंसी उप्र सेतु निगम द्वारा कई बार नोटिस दी गई लेकिन व हीलाहवाली कर रहा है। इसे लेकर निर्माण एजेंसी के अधिकारी परेशान है। इस संबंध में पिछले दिनों निर्माण एजेंसी ने पुलिस अधीक्षक से सहयोग मांगा था। हालांकि पुलिस ने अब तक पहल नहीं की। इसके कारण निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है।

उप्र सेतु निगम के सहायक अभियंता एचएन यादव का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। स्लैब की ढलाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसके बाद ब्रिज के आरिवाल को विस्तार देना है। बताया कि एक भू स्वामी द्वारा अब तक जमीन खाली नहीं किया गया जिसके कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। बता दें कि शासन द्वारा समस्त लंबित परियोजनाओं को 30 दिसंबर तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी