सार्वजनिक शौचालय की खल रही कमी, स्वच्छता मिशन पर सवाल

जागरण संवाददाता ऊंज (भदोही) प्रत्येक ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:18 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:18 PM (IST)
सार्वजनिक शौचालय की खल रही कमी, स्वच्छता मिशन पर सवाल
सार्वजनिक शौचालय की खल रही कमी, स्वच्छता मिशन पर सवाल

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : प्रत्येक ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्रत्येक परिवार को अनुदानित शौचालय बनवाने के साथ अब ग्राम पंचायतों सामुदायिक शौचालयों का भी निर्माण कराया जा रहा है। इसके बाद भी डीघ ब्लाक क्षेत्र के ऊंज, सुभाषनगर व कोइरौना आदि बाजारों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण नहीं हो सका है। ऐसे में कैसे आएगी स्वच्छता इसे लेकर सवाल खड़ा है।

इन बाजारों में प्रति दिन खरीदारी के लिए सैकड़ों लोग आते हैं। इसके साथ ही आमजन व छात्र-छात्राओं का भी बराबर आवागमन लगा रहता है। इसके बाद भी आज तक एक भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। इससे लोगों को दिक्कत होती है। सबसे विकट स्थिति बाजार आई महिलाओं के सामने उत्पन्न होती है। जब उन्हें सड़क के किनारे ही खुले में बैठकर शर्मशार होना पड़ता है। इसी तरह दुकानदारों को भी जरूरत पर आस-पास स्थित खेतों का ही सहारा लेना पड़ता है। उक्त बाजारों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी