सुलभ कांपलेक्स का अभाव, स्वच्छता मिशन पर ग्रहण

स्वच्छता को लेकर तमाम कवायद की जा रही है। बावजूद इसके तमाम बाजारों में सामुदायिक शौचालयों (सुलभ कांपलेक्स) का पूर्णतया अभाव बना हुआ है। इसके कारण बाजार क्षेत्र में आने वाले लोगों ग्राहकों व यात्रियों को जरूरत महसूस होने पर दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मजबूरन लोगों को खुले स्थानों का सहारा लेना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Mar 2020 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 23 Mar 2020 05:26 PM (IST)
सुलभ कांपलेक्स का अभाव, स्वच्छता मिशन पर ग्रहण
सुलभ कांपलेक्स का अभाव, स्वच्छता मिशन पर ग्रहण

जागरण संवाददाता ऊंज (भदोही) : स्वच्छता को लेकर तमाम कवायद की जा रही है। बावजूद इसके तमाम बाजारों में सामुदायिक शौचालयों (सुलभ कांपलेक्स) का पूर्णतया अभाव बना हुआ है। इसके कारण बाजार क्षेत्र में आने वाले लोगों, ग्राहकों व यात्रियों को जरूरत महसूस होने पर दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मजबूरन लोगों को खुले स्थानों का सहारा लेना पड़ता है।

शौचालय का करें प्रयोग, सदा रहें स्वस्थ व निरोग, स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें आदि नारों के साथ चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन के प्रत्येक गांव व नगर पंचायतों में स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में दो-दो सामुदायिक शौचालय के निर्माण की भी योजना चलाई गई है। साथ ही शौचालयों का लोग प्रयोग करें इसके लिए लोगों को जागरुक करने को अभियान भी चलाया जा रहै है। बावजूद इसके न तो कोइरौना बाजार में सामुदायिक शौचालय बन सका है न ही ऊंज में। विशेषकर कोइरौना बाजार डीघ ब्लाक कार्यालय, पुलिस चौकी, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पशु चिकित्सालय है। कई बैंक शाखाएं व हाईस्कूल, इंटर कालेज तक हैं। इससे प्रत्येक वर्ग के लोगों का बाजार में विभिन्न कार्यों व खरीदारी के लिए आना-जाना लगा रहता है। सामुदायिक शौचालय न होने से ग्राहकों, विद्यार्थियों से लेकर बाजारों में दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों तक को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सबसे विकट स्थिति बाजार आई महिलाओं के सामने उत्पन्न होती है। जब उन्हें सड़क के किनारे ही खुले में बैठकर शर्मशार होना पड़ता है। जरूरत महसूस होने पर उन्हें खेतों का ही सहारा लेना पड़ता है। उक्त बाजारवासियों ने जिला प्रशासन से सामुदायिक शौचालय व जगह-जगह मूत्रालय का निर्माण करवाए जाने की मांग उठाई है।

chat bot
आपका साथी