आक्सीजन की कमी से अब नहीं जाएगी किसी की जान

जासं भदोही महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में स्थापित आक्सीजन प्लांट का सांसद रमेश चंद बिद ने श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:44 PM (IST)
आक्सीजन की कमी से अब नहीं जाएगी किसी की जान
आक्सीजन की कमी से अब नहीं जाएगी किसी की जान

जासं, भदोही : महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में स्थापित आक्सीजन प्लांट का सांसद रमेश चंद बिद ने शनिवार को लोकार्पण किया। सांसद ने कहा कि आक्सीजन की कमी से अब किसी की जान नहीं जाएगी। जनपद पूरी तरह आत्मनिर्भर बन गया है। अस्पतालों में आक्सीजन के साथ ही साथ अन्य स्वास्थ्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

औराई विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान उत्पन्न हुए संकट को देखते हुए शासन की ओर से कोविड अस्पतालों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उपचार के अभाव में किसी रोगी की जान न जाए यह सुनिश्चित किया जा रहा है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा कि आक्सीजन प्लांट स्थापित होने से अब महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल के रोगियों को राहत मिलेगी। बताया कि कोविड संक्रमितों को आक्सीजन की सुविधा मुफ्त दी जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतोष कुमार चक, एसडीएम आशीष मिश्रा, पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल, सीएमएस डा. जयनरेश, एल-2 के नोडल अधिकारी डा.वीके मौर्या आदि थे।

chat bot
आपका साथी