2.16 लाख कोरोना संदिग्धों की जांच

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव अब कम होता दि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:27 PM (IST)
2.16 लाख कोरोना संदिग्धों की जांच
2.16 लाख कोरोना संदिग्धों की जांच

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव अब कम होता दिख रहा है। 16 माह के पूरे कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संदिग्धों की जांच नियमित चल रही है। स्वास्थ्य टीम प्रतिदिन 800 से अधिक नमूना लेकर जांच के लिए भेज रही है। जांच में नाममात्र के संक्रमित मिल रहे हैं तो आइसोलेट संक्रमित भी स्वस्थ हो रहे हैं। अब तक 2,16,263 कोरोना संदिग्धों का नमूना लेकर जांच कराया गया। इसमें 2,08,861 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जांच रिपोर्ट में 7402 संक्रमितों में 7206 स्वस्थ होकर घर वापस हो चुके हैं।

कोरोना महामारी ने अपना भयावह रुप धारण किया, शासन और जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया। प्रतिदिन सीधे वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सीएम की ओर से समीक्षा की जा रही है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरी सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं। दूसरे लहर के प्रभाव के दौरान कोरोनारोधी टीकाकरण तेज कर दिया गया तो अधिक से अधिक नमूना लेकर नियमित जांच भी चल रहा है। अब दूसरे लहर का प्रभाव नाममात्र का रह गया है। महज 11 सक्रिय कंटेनमेंट जोन होने से कोरोना से मुक्ति मिलने के आसार बढ़ गए हैं। जबकि कुल 1077 माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 1066 ग्रीन जोन हो चुके हैं। सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जांच में भले ही संक्रमित नहीं मिल रहे हैं फिर भी कोरोना संक्रमण से बचाव व सतर्कता अभी भी कायम रखने की जरूरत है।

गौरतलब है कि लाकडाउन खत्म होने के बाद से हर स्तर पर लापरवाही बढ़ी है। इससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी