अंतरजनपदीय जालसाज गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर(भदोही) औराई और क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को और

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 05:21 PM (IST)
अंतरजनपदीय जालसाज गिरोह 
का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा
अंतरजनपदीय जालसाज गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): औराई और क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को औराई स्थित पेट्रोल पंप के पास से अंतरजनपदीय जालसाज गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ठगी के 30, 000 रुपये और एक बाइक बरामद किया है। एसपी रामबदन सिंह ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

क्राइम ब्रांच की टीम के अनुसार14 अप्रैल 2021 को राधिका फ्यूल सेंटर महाराजगंज के मैनेजर पास पहुंचे जालसाज ने पंप के क्यूआर कोड के माध्यम से संबंधित खाते में 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। इस दौरान मैसेज दिखाकर 35 हजार रूपया नकद ले लिया और मैनेजर को विश्वास में लेकर कहा कि उसकी दो ट्रक आ रहे हैं। दोनों ट्रकों में बाकी बचे 45 हजार रुपये का डीजल दे दिजिएगा। ट्रकों का फर्जी नंबर डायरी में दर्ज कराकर चला गया। कुछ देर बाद पेट्रोल पंप मैनेजर ने जब खाता की जांच कराई तो पता चला कि उसके खाते में पैसा नहीं आया है। पेट्रोल पंप मैनेजर राघवेंद्र तिवारी की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और औराई पुलिस की टीम लगा दी गई। सर्विलांस सहित अन्य माध्यमों से जालसाज की खोज शुरू हुई । टीम ने वाराणसी जनपद के कोरौती निवासी शुभम सिंह पुत्र शिव प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में शुभम को पुलिस ने बताया कि वह चंदौली, वाराणसी, जौनपुर और भदोही में मोबाइल एप के माध्यम से ठगी का करते हैं। टीम में विनोद दुबे, सर्वेश राय, नरेंद्र सिंह,तुफैल अहमद, नागेंद्र यादव, दीपक यादव, नीरज यादव, सुनील कन्नौजिया, सुभाष सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी