कजरी महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समां

गोपीगंज नगर से सटे भगवतपुर में गुरुवार को कजरी महोत्सव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:16 PM (IST)
कजरी महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समां
कजरी महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समां

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : गोपीगंज नगर से सटे भगवतपुर में गुरुवार को कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें गायक कलाकारों ने जहां एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए तो श्रोताओं ने तालियों के साथ उनका उत्साह भी बढ़ाया।

गायिका कौशल्या कौशल ने सावन मास नींद नहीं आवे, रहि, रहे मदन सतावे ना, देहल पूरा बिताई सवनवा, कहिया घरवा आईबा ना सुनाकर कार्यक्रम का आगाज किया। वहीं गायक दीनानाथ हंसमुख में गजबे रूप तोहार, गजबे सुरतिया रानी हमके दीवाना बनउलू ना हो सुनाकर वाहवाही लूटी। रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद भी श्रोता जमे रहे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मुकेशलाल बिद महोत्सव का शुभारंभ किया। कहा कि इस तरह के आयोजन से भारतीय संस्कृति जीवंत होती है। इस मौके पर धर्मेंद्र द्विवेदी, आयोजक श्याम नारायण बिद, संजय बिद, नंदलाल बिद, देवीशंकर यादव, डा. संतोष, रामबाबू मिश्रा, नंदलाल यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी