जूनियर इंजीनियरों का क्रमिक अनशन 30 तक टला

जासं भदोही विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलित राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स सं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 05:04 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 05:04 PM (IST)
जूनियर इंजीनियरों का क्रमिक अनशन 30 तक टला
जूनियर इंजीनियरों का क्रमिक अनशन 30 तक टला

जासं, भदोही : विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलित राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश ने 27 से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन उपवास अनशन ध्यानाकर्षण कार्यक्रम को 30 सितंबर तक टाल दिया है। सोमवार को संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों ने सिविल लाइन स्थित विभागीय कार्यालय पर बैठक कर बताया कि उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगम के उच्च प्रबंधन के आमंत्रण पर 25 सितंबर को लखनऊ में हुई बैठक में मांगों को पूरी करने के लिए आश्वासन दिया गया है। ऐसे में संगठन ने अनिश्चितकालीन क्रमिक उपवास कार्यक्रम को तीन दिन के लिए टाल दिया है। अवर अभियंता उमेश कुमार गौतम ने कहा कि 18 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। संगठन द्वारा काफी दिनों से आंदोलन किया जा रहा है लेकिन ऊर्जा प्रबंधन द्वारा अनदेखी की जा रही है। इसी क्रम में 21 सितंबर को मुख्य अभियंता कार्यालय पर क्रमिक अनशन किया गया था। जबकि 27 से अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन करने की योजना थी। बताया कि ऊर्जा प्रबंधन का 30 तक इंतजार करने के बाद संगठन द्वारा आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में विनोद यादव, मनोज कुमार, ज्योति प्रकाश, हरिशंकर कुशवाहा, प्रमोद चौहान जयकार पटेल, अभिषेक प्रजापति, सुजीत कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी