संयुक्त विकास आयुक्त ने सुनीं ग्रामीणों की समस्या

जागरण संवाददाता चौरी (भदोही) भदोही ब्लाक के गरुलपुर गांव में बुधवार संयुक्त विकास आयुक्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:54 PM (IST)
संयुक्त विकास आयुक्त ने सुनीं ग्रामीणों की समस्या
संयुक्त विकास आयुक्त ने सुनीं ग्रामीणों की समस्या

जागरण संवाददाता, चौरी (भदोही) : भदोही ब्लाक के गरुलपुर गांव में बुधवार संयुक्त विकास आयुक्त विध्याचल मंडल सुरेशचंद्र मिश्र ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा की। ग्रामीणों से जल निकासी व्यवस्था, सड़क निर्माण व मरम्मत के साथ वृद्धा, विधवा पेंशन, हैंडपंप रीबोर, आवास आदि कार्यों की जानकारी ली गई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र परिवारों को शासन की लाभपरक योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। उपस्थित अधिकारियों ने अपने विभागों से संबंधी योजनाओं व उसका कैसे लाभ प्राप्त किया जा सकता है के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर सीडीओ भानुप्रताप सिंह, डीपीआरओ बालेश्वर द्विवेदी, बीडीओ भदोही राजाराम, एडीओ पंचायत प्रदीप कुमार, पशु चिकित्साधिकारी शशांक शेखर यादव, बालेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण थे।

chat bot
आपका साथी