हाईवे छह घंटे जाम, 10 किमी तक वाहनों की कतार

जासं भदोही लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर एक बार फिर जाम लग गया। रामपुर से भदोही के बीच 10 किम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:59 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:59 PM (IST)
हाईवे छह घंटे जाम, 10 किमी तक वाहनों की कतार
हाईवे छह घंटे जाम, 10 किमी तक वाहनों की कतार

जासं, भदोही : लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर एक बार फिर जाम लग गया। रामपुर से भदोही के बीच 10 किमी की दूरी तय करना एवरेस्ट फतह करने के बराबर हो गया है। सड़क के गड्ढों ने वाहनों के पहिये थाम लिए हैं। सोनभद्र, चंदौली, दिल्ली, बिहार से माल लोड कर आवागमन करने वाले ट्रक चालक जाम से जूझ रहे हैं। इस बीच सवारी वाहनों में बैठे लोग भी परेशान हो उठे। शुक्रवार को सुबह छह बजे से रामपुर-भदोही के बीच सिधवन में ट्रक फंसने के कारण वाहनों की कतार लग गई थी। इस दौरान दोपहर 12 बजे तक एक लेन पर आवागमन ठप रहा।

रजपुरा चौराहे से रामपुर तक वाहनों की कतार लगी रही। लंबी दूरी की यात्रा पर निकले ट्रक चालक सड़क के गड्ढों व जाम से बेहाल नजर आए। उधर, सुबह कामकाज के लिए घरों से निकलने वाले व्यवसायी, दुकानदार, नौकरी पेशा भी जाम की समस्या से आजिज आ गए हैं। उनका कहना है कि ट्रकों के भारी दबाव व खराब सड़क के कारण बार-बार समस्या उत्पन्न हो रही है। बावजूद इसके प्रशासन इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है। बिहार से माल लोडकर गोरखपुर, आजमगढ़, अकबरपुर को जाने वाले ट्रक भी भदोही से होकर गुजरते हैं। वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर जगह-जगह होने वाली चेकिग के बचने के लिए 90 फीसद ट्रकों का आवागमन भदोही से हो रहा है। इसके कारण समस्या बढ़ गई है। आए मार्ग जाम की जद में आ रहा है जबकि प्रशासन स्तर से समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी