दो घंटे तक लगा रहा जाम, धूप में तड़पाई जान

जागरण संवाददाता लालानगर (भदोही) बेहाल कर देने वाली धूप के बीच सोमवार जाम की नई मुसीबत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 03:40 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 03:40 PM (IST)
दो घंटे तक लगा रहा जाम, धूप में तड़पाई जान
दो घंटे तक लगा रहा जाम, धूप में तड़पाई जान

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : बेहाल कर देने वाली धूप के बीच सोमवार जाम की नई मुसीबत लेकर आया। राजमार्ग पर स्थित प्रमुख व्यवसायिक नगर गोपीगंज का मुख्य बाजार दो घंटे जाम में फंसकर तड़पता रहा। वह भी तब जबकि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लाकडाउन लागू है। सोमवार को सुबह जरूरी सामान के दुकानों के खुलते ही भीड़ उमड़ पड़ी। एक ओर खरीदारी के लिए चपी भीड़ तो दूसरी तरफ मुख्य बाजार में नो इंट्री के आदेश का उल्लंघन कर घुसे वाहनों से जाम लग गया। सुबह नौ बजे ही लगा जाम तभी छूटा जब 11 बजे दुकानों को बंद करने का समय आ गया। इससे जाम में फंसे साइकिल, बाइक सवार से लेकर पैदल यात्री तक तेज धूप व गर्मी में तड़प उठे। सबसे अहम यह रहा कि नो इंट्री संग कोविड 19 के नियमों का का खुला उल्लंघन होता रहा लेकिन पालन कराने के जिम्मेदार पुलिस व अन्य लोग पूरी तरह से अनभिज्ञ बने रहें।

गोपीगंज के मुख्य बाजार में सुबह आठ से रात आठ बजे तक नो इंट्री का फरमान जारी है। इसके बाद भी मनमानी तौर पर वाहन घुस जा रहे हैं, तो दूसरी तरह नालियों से लेकर सड़क के कुछ हिस्से तक को अतिक्रमण कर दुकान सजा लिए जाने से सड़क पूरी तरह से संकरी हो जा रही है। कोविड 19 को लेकर लाकडाउन में सुबह 11 बजे तक खाद्य पदार्थ यानी किराना व अन्य जरूरी सामान के दुकानों को खोलने की छूट है। जबकि स्थिति यह है कि सभी दुकानें खुल जा रही हैं। इससे भीड़ लग जा रही हैं। सोमवार को बाजार में घुसे बड़े मालवाहक वाहनों से करीब दो घंटे लगे रहे जाम से वाहनों के पहिये थम गए। इससे आम नागरिकों संग साइकिल व बाइक सवार उमस व गर्मी से बेहाल हो उठे।

chat bot
आपका साथी