जाम ने किया परेशान, धूप ने तड़पाई जान

बदन झुलसा देने वाली धूप के बीच सोमवार को जहां तहां जाम में फंसे वाहन सवार व अन्य राहगीर तड़प कर रह गए। जाम की विभिषिका झेल रहे व्यवसायी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पकरी तिराहे से सिविल लाइन पहुंचने में एक घंटा लग गया। उनका कहना था कि जाम का यही हाल रहा तो जल्द ही शुरू हो रहे शिक्षण सत्र के बाद क्या स्थिति होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता। इसी तरह वैवाहिक आयोजन में शामिल होने जा रहे राजकुमार सिंह ने बताया कि वे 10 बजे घर से निकले थे लेकिन दो घंटे से जाम में फंसे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 10 Jun 2019 10:32 PM (IST)
जाम ने किया परेशान, धूप ने तड़पाई जान
जाम ने किया परेशान, धूप ने तड़पाई जान

जागरण संवाददाता, भदोही : बदन झुलसा देने वाली धूप के बीच सोमवार जाम की नई मुसीबत लेकर आया। धूप में राहगीर जाम के चलते तड़प गए। व्यापारी जयप्रकाश गुप्ता को पकरी तिराहे से सिविल लाइन पहुंचने में एक घंटे लगे। इसी तरह वैवाहिक आयोजन में जा रहे राजकुमार सिंह सुबह 10 बजे घर से निकले थे , लेकिन दो घंटे से ज्यादा समय उन्हें जाम में फंसे रहे। जाम से लोग जूझ रहे हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस का कोई अता-पता नहीं है। लिप्पन तिराहे से लेकर गजिया तक व पकरी तिराहे से लेकर सिविल लाइन स्थित विद्युत उपकेंद्र कार्यालय तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई ट्रेनों के आगावमन ने बढ़ाई मुसीबत

सोमवार को दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच कई ट्रेनों का आवागमन होने से रेलवे फाटक देर तक बंद रहा। इस बीच गेट के उत्तर ओर पतरी तिराहे से निर्यात भवन तक वाहनों का जमावड़ा लग गया, दक्षिणी ओर रेलवे फाटक से विद्युत कार्यालय तक जाम की स्थिति रही। जाम का कारण और निवारण

गजिया में ओवरब्रिज निर्माण के नाम पर रेलवे की कार्यदायी संस्था द्वारा मुख्य मार्ग अवरुद्ध करना जाम को बढ़ावा देने का प्रमुख कारण माना जा रहा। आटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, जगह-जगह बेतरतीब वाहन पार्किंग तथा यातायात नियमों के प्रति उदासीनता के कारण भी जाम की समस्या को बल मिल रहा है। मास्टर प्लान बनाने का दावा

क्षेत्राधिकारी (यातायात) भूषण वर्मा ने बताया कि जाम की समस्या सुलझाने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है। कहा कि सर्वप्रथम आटो व ई रिक्शा चालकों पर सख्ती करेंगे। उनके साथ बैठक कर सड़क पर वाहन पार्किंग न करने का अल्टीमेटम दिया जाएगा। अधिक जाम वाले स्थानों पर रोड डिवाइडर स्थापित किया जाएगा। दो उपनिरीक्षकों सहित जवानों की ड्यूटी जाम बाहुल्य क्षेत्रों में लगाई जाएगी। नो इंट्री क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाएगा। बताया कि रूपरेखा तैयार कर ली गई है तथा दो तीन दिन में प्लान पर अमल किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी