जलनिगम कर्मियों ने मांगा लंबित वेतन-पेंशन

करीब पांच माह से लंबित वेतन व पेंशन आदि के भुगतान की म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:13 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:13 PM (IST)
जलनिगम कर्मियों ने मांगा लंबित वेतन-पेंशन
जलनिगम कर्मियों ने मांगा लंबित वेतन-पेंशन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : करीब पांच माह से लंबित वेतन व पेंशन आदि के भुगतान की मांग को लेकर आंदोलित जलनिगम कर्मचारियों ने सोमवार को धरना दिया। शासन-प्रशासन की ओर से की जा रही उपेक्षा पर असंतोष जताया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम पत्रक भेजकर भुगतान कराने की मांग की।

जलनिगम जल संस्थान मजदूर यूनियन के बैनर तले कार्यालय के सामने धरना पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि पांच माह से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। इसके साथ ही अवकाश ग्रहण कर चुके कर्मियों का पेंशन भी सही समय पर नहीं मिल पा रहा है। वेतन-पेंशन न मिलने के उनके सामने विकट समस्या खड़ी हो चुकी है। वह अपने परिवार का भरण पोषण के साथ पढ़ाई-दवाई कैसे करें समझ नहीं पा रहे हैं। आरोप लगाया कि बार-बार उठाई जा रही मांग के बाद भी उनकी समस्याओं के निस्तारण की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। धरना में जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव, कृष्ण बहादुर सिंह, जनार्दन पांडेय, सभाजीत यादव, सुरेंद्र पांडेय, तुलसीराम, विकास सिंह, राजेंद्र सिंह व अन्य कर्मचारी थे।

chat bot
आपका साथी