खुजली हो या पेट दर्द, यहां फार्मासिस्ट ही स्पेशलिस्ट

जागरण संवाददाता चौरी (भदोही) खुजली हो या फिर पेटदर्द व घुटने का दर्द सांस लेने में तक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:58 PM (IST)
खुजली हो या पेट दर्द, यहां फार्मासिस्ट ही स्पेशलिस्ट
खुजली हो या पेट दर्द, यहां फार्मासिस्ट ही स्पेशलिस्ट

जागरण संवाददाता, चौरी (भदोही) : खुजली हो या फिर पेटदर्द व घुटने का दर्द, सांस लेने में तकलीफ अथवा अन्य बीमारी। फार्मासिस्ट ही स्पेशलिस्ट बन सभी रोगों का इलाज कर रहे है। मरीज पहुंचे तो उन्हें निराश नहीं करते। पूरी तन्मयता के साथ न सिर्फ मरीजों का दर्द सुना बल्कि दवा लिख दी। यही सच्चाई है चौरा बाजार में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज की। मौजूदा समय में चिकित्सक विहीन चल रहे अस्पताल में फार्मासिस्ट ही लोगों का तारणहार बना है। ऐसे दौर में जबकि स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर सरकार पानी की तरह धन खर्च कर रही है लेकिन आयुर्वेदिक अस्पतालों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

चौरी बाजार में स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात चिकित्साधिकारी डा. बृजलाल पटेल की कोरोना चेकअप में लगाई गई है। विभिन्न रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के लिए 24 जुलाई को लगी ड्यूटी के बाद से आज तक उन्हें वापस नहीं किया जा सका है। ऐसी स्थिति में अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट ही ओपीडी की कमान संभाले हुए हैं। जबकि अस्पताल में औसतन 40 से 50 मरीज प्रतिदिन उपचार के लिए आते हैं। कुछ मरीज चिकित्साधिकारी के न रहने के चलते बगैर उपचार कराए ही वापस हो लेते हैं। हालांकि फार्मासिस्ट पूरी तन्मयता के साथ जो आते हैं उन्हें सलाह देने के साथ दवा भी लिखते हैं। क्षेत्रीय मरीजों ने अस्पताल में चिकित्सक को वापस किए जाने की मांग उठाई है। जिससे लोगों को बेहतर उपचार की सुविधा हासिल हो सके।

chat bot
आपका साथी