कुरैया तालाब प्रकरण की जांच शुरू, जालसाजों पर लटकी तलवार

जासं भदोही तालाब की भूमि को भूमिधरी के खाते में दर्ज कराने वाले जालसाजों के साथ ही साथ क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:32 PM (IST)
कुरैया तालाब प्रकरण की जांच शुरू, जालसाजों पर लटकी तलवार
कुरैया तालाब प्रकरण की जांच शुरू, जालसाजों पर लटकी तलवार

जासं, भदोही : तालाब की भूमि को भूमिधरी के खाते में दर्ज कराने वाले जालसाजों के साथ ही साथ कई राजस्व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम आशीष मिश्रा ने दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिया है। सुरियावां ब्लाक क्षेत्र के कुरैयां ग्रामसभा स्थित पांच तालाबों की जमीन को गांव के लोगों ने भूमिधरी के खाते में दर्ज करा लिया है। इस मामले में तीन साल पहले शिकायत दर्ज कराई थी। वर्ष 2018 में तत्कालीन एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक से इस संबंध में जांच कर आख्या मांगी थी। मामले को रहस्यमय ढंग से दबा दिया गया था। पिछले दिनों ग्रामीणों ने फिर से शिकायत दर्ज कराई तो मामले की छानबीन शुरू हो गई। एसडीएम ने तत्काल पुराने आदेश को निरस्त कर जमीन को तालाब के खाते में दर्ज कर दिया है। इसकी रिपोर्ट भी मंडलायुक्त सहित जिलाधिकारी को भेजी गई। बताया कि पुराने दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। तालाब की भूमि को भूमिधरी में कब परिवर्तित किया गया। किसके आदेश पर कार्रवाई की गई। कौन-कौन लोग इसमें संलिप्त है। भूमिधरी दर्ज कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा जबकि इसमें शामिल अधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी