जांच हुई नहीं, रिपोर्ट आई पाजिटिव

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शासन भले ही गं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 03:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 03:56 PM (IST)
जांच हुई नहीं, रिपोर्ट आई पाजिटिव
जांच हुई नहीं, रिपोर्ट आई पाजिटिव

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शासन भले ही गंभीर हो, लेकिन अधिकारियों, कर्मचारियों की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। यहां तक कि जांच में लापरवाही बरती जा रही है। ऐसा ही मामला सामने आया है गोपीगंज थाना क्षेत्र के जोगिनका गांव में। जहां बगैर जांच के ही मां-बेटी को कोरोना पाजिटिव बता दिया गया। बगैर जांच आई रिपोर्ट की जानकारी से स्वजनों में हलचल मची रही।

दरअसल, तीन दिन पहले गांव निवासी साक्षी सिंह तथा उनकी पुत्री अन्ति सिंह का पंजीयन कोविड-19 जांच के लिए किया गया था। जांच आज तक नहीं की जा सकी है। बावजूद इसके गुरुवार को जारी कोविड-19 की सूची में मां-बेटी दोनों को कोरोना पाजिटिव दिखा दिया गया। जिसको लेकर स्वजनों में आक्रोश रहा। कहना रहा कि इस तरह फर्जी रिपोर्टिंग कर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा जनता में केवल भय का माहौल बनाया जा रहा है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

chat bot
आपका साथी