जागरूकता अभियान में जांच को किया प्रेरित

स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम बनाकर जांच के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशिक्षित स्वास्थ्य टीम गुरुवार को कोविड के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जानकारी दी और सुरक्षा व बचाव के लिए जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:31 PM (IST)
जागरूकता अभियान में जांच को किया प्रेरित
जागरूकता अभियान में जांच को किया प्रेरित

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम बनाकर जांच के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशिक्षित स्वास्थ्य टीम गुरुवार को कोविड के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जानकारी दी और सुरक्षा व बचाव के लिए जागरूक किया। टीम में शामिल आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डोर-टू-डोर पहुंचकर कोरोना जांच कराने का सलाह दे रहे हैं। नोडल अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी डा. अमित दूबे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के ऐसे खतरनाक दौर में भी लक्षण वाले लोग स्वैब जांच कराने से कतरा रहे हैं। इस तरह की लापरवाही महामारी को बढ़ावा देने में सहायक साबित हो रहे हैं। बताया कि विकास खंड में निगरानी समिति के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से आठ मई तक चलने वाले अभियान में लोगों को जागरुक कर जांच कराने को प्रेरित किया है।

chat bot
आपका साथी