नहरों की सफाई के लिए नहीं हुआ टेंडर

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) रबी की फसल के लिए किसानों को भरपूर पानी मिल सके इसके

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:09 PM (IST)
नहरों की सफाई के लिए नहीं हुआ टेंडर
नहरों की सफाई के लिए नहीं हुआ टेंडर

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही): रबी की फसल के लिए किसानों को भरपूर पानी मिल सके, इसके लिए जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह ने 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक नहरों की सिल्ट सफाई का निर्देश दिए थे। लेकिन भदोही जिले में अभी निविदा की प्रक्रिया ही पूरी नहीं की जा सकी है। विभाग की ओर से नवंबर के पहले सप्ताह से सफाई का दावा किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता (नहर) पुष्पेंद्र कुमार का कहना है कि अभी धान की अंतिम सिचाई का समय चल रहा है। नहरों में पानी भरा है। ऐसे में सफाई नहीं कराई जा सकती। शासन का जो निर्देश है, पश्चिम के जिलों के लिए है।

नहरों की सफाई के लिए शासन की ओर से 34 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। सिचाई विभाग की ओर से सफाई के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी करने में करीब 20 दिन तक लग सकते हैं। रोस्टर के हिसाब से रबी फसल के लिए 25 दिसंबर से पानी छोड़ा जाता है। किसानों को समय से सिचाई के लिए पानी मिले इसलिए सिल्ट की सफाई लिए बजट अवमुक्त करते हुए समय निश्चित कर दिया गया था। लेकिन अभी तक नहर की सफाई कार्य शुरू कराने को कौन कहे, विभाग की ओर से इसकी प्रक्रिया भी पूरी नहीं की जा सकी है।

---------------------

जिले में नहर की स्थिति--

-नहरों की कुल लंबाई-----119 किमी

- कुल पांच रजवाहा- लंबाई 21 किमी

- 15 माइनर-लंबाई 62 किमी

chat bot
आपका साथी