डेंगू के बढ़ रहे मरीज, अफसरों की बढ़ी धड़कन

जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पखवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 04:51 PM (IST)
डेंगू के बढ़ रहे मरीज, अफसरों की बढ़ी धड़कन
डेंगू के बढ़ रहे मरीज, अफसरों की बढ़ी धड़कन

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पखवारे भर के भीतर बुखार के 11 पीड़ितों में इस वेक्टर जनित बीमारी की पुष्टि हुई है। अभी तक कुल 16 संदिग्ध मरीजों के नमूने की जांच वाराणसी के बीएचयू लैब में कराई गई है। इसमें पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

जिला संक्रामक एवं महामारी रोग विशेषज्ञ डा. अजीत पाठक ने बताया कि संक्रमित मिले मरीजों में नौ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि गुरुवार को देररात आई रिपोर्ट में संक्रमित मिले दो लोगों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है।

कोरोना पर नियंत्रण के बाद डेंगू व मलेरिया जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों की धड़कन बढ़ गई। जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की भीड़ लगी है तो संदिग्ध मिलने पर जांच में डेंगू व मलेरिया की पुष्टि होने से हो रहे फैलाव पर रोकथाम को लेकर अधिकारी परेशान हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि लक्षण वाले मरीज मिलने पर तत्काल जांच कराई जा रही है। वैक्टर जनित बीमारी की रोकथाम को लेकर दवाओं का छिड़काव व फागिग कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी