इंदिरा मिल रोड पर बने गड्ढों से दुकानदारों की बढ़ी धड़कन

जागरण संवाददाता भदोही इंदिरा मिल रोड से लेकर ओवरब्रिज तक सड़क गड्ढों में बदल चुकी ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:13 AM (IST)
इंदिरा मिल रोड पर बने गड्ढों से दुकानदारों की बढ़ी धड़कन
इंदिरा मिल रोड पर बने गड्ढों से दुकानदारों की बढ़ी धड़कन

जागरण संवाददाता, भदोही : इंदिरा मिल रोड से लेकर ओवरब्रिज तक सड़क गड्ढों में बदल चुकी है। पानी भरे बड़े-बड़े गड्ढों में हिचकोले खाते हुए वाहन गुजर रहे हैं। इसके कारण आए दिन भारी वाहन पलटते रहते हैं। गंभीर दुर्घटना की आशंका से एक तरफ जहां आसपास के दुकानदारों में दहशत है तो वहीं ग्राहकों का ठहराव न होने के कारण व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लिया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। ओवरब्रिज के पश्चिमी सर्विस लेन की हालत खस्ता होने के कारण बड़े वाहनों का आवागमन ठप है। पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग ने गड्ढों को ईंट से पाटने की कवायद शुरू की थी लेकिन यह प्रयास भी ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुआ। ईंट डालने के बाद भी न तो वाहनों का आवागमन बहाल हुआ न ही लोगों को राहत मिली। पिछले साल राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर पूर्वी लेन का निर्माण कराया गया था। तब से एक ही लेन से वाहनों का आवागमन हो रहा है। वाहनों के दबाव के बीच आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए 1.90 करोड़ का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। बजट मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

--------------

तीन हफ्ते बाद भी नहीं बना सड़क का स्टीमेट

जासं, भदोही : कालीन नगरी की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए लघु सूक्ष्म मध्यम उद्यम व निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपर प्रमुख सचिव डा. नवनीत सहगल ने तीन सप्ताह पहले पत्र भेजकर बीडा से स्टीमेट मांगा था। दो सप्ताह पहले इसके लिए बीडा ने सर्वे प्रारंभ किया था लेकिन अब तक न तो सर्वे का काम पूरा हुआ न ही स्टीमेट बना। इसके लिए अपर प्रमुख सचिव ने समय भी निर्धारित किया था। अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा) के मानद सचिव असलम महबूब का कहना है कि मंत्रालय की पहल से सड़कों के कायाकल्प की उम्मीद जगी है। बीडा को जल्द स्टीमेट भेजना चाहिए। सीईपीसी चेयरमैन व एकमाध्यक्ष के साथ वार्ता हो चुकी है। सड़कों का चयन कर लिया गया है। जल्द ही प्रपोजल तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।

-कृतिका ज्योत्सना, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण।

chat bot
आपका साथी