अंतिम निशा में कलाकारों ने बिखेरी छटा

रंगारंग कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय भदोही महोत्सव का गत रविवार की देर रात समापन हो गया। अंतिम निशा अभयनपुर मैदान में आयोजित बालीवुड स्टार नाइट कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी अपनी कला का जमकर प्रदर्शन किया। गीत संगीत नृत्य हास्य के साथ साथ लोगों का लोककला के माध्यम जमकर मनोरंजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:33 PM (IST)
अंतिम निशा में कलाकारों ने बिखेरी छटा
अंतिम निशा में कलाकारों ने बिखेरी छटा

जागरण संवाददाता भदोही : तीन दिवसीय भदोही महोत्सव का रविवार की देर रात रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। अंतिम निशा अभयनपुर मैदान में आयोजित बालीवुड स्टार नाइट कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। गीत, संगीत, नृत्य, हास्य के साथ लोगों का लोक कला के माध्यम जमकर मनोरंजन किया गया।

गत 15 मार्च से चल रहे महोत्सव के दौरान एक तरफ जहां जिला स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तो अभयनपुर मैदान में भव्य पंडाल स्थापित कर तीन रात तक विविध आयोजन किए गए। गत रविवार की रात आयोजित बालीवुड स्टार नाइट में फिल्मी दुनियां के कलाकारों ने अपनी कला के जौहर दिखाए। पूर्णिमा, पूजा, शबाब साबरी, अशोक मिश्रा, अनन्या, महेश सहित एक दर्जन कलाकारों ने नृत्य, गीत, संगीत, हास्य के माध्यम से लोगों को आधी रात तक गुदगुदाया। इससे पहले दिन में सम्पन्न हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों व टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे। आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों कृष्णा मिश्रा, डा. एके गुप्ता, केपी दुबे आदि ने लोगों का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी