कालीन उद्योग के चलते भदोही में रोजगार की अपार संभावनाएं

जासं भदोही डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को आयोजित नवाचार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:36 PM (IST)
कालीन उद्योग के चलते भदोही में रोजगार की अपार संभावनाएं
कालीन उद्योग के चलते भदोही में रोजगार की अपार संभावनाएं

जासं, भदोही : डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को आयोजित नवाचार परिषद (आईआईसी) की बैठक में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार सृजन के प्रति जागरूक किया गया। प्राचार्य प्रो. मुरलीधर राम ने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने के साथ त्रैमासिक कार्यों की योजना तैयार की। परिषद के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भदोही में कालीन उद्योग होने से रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए छात्रों को अधिक से अधिक तकनीकी ज्ञान अर्जित करने की जरूरत है।

मुख्य अतिथि आईआईसीटी के सहायक आचार्य डा.श्रवण कुमार गुप्ता ने हथकरघा कालीन के बारे में छात्रों को जानकारी दी। कहा कि कम खर्च में रोजगार प्रारंभ किया जा सकता है। आईआईसीटी की प्रयोगशालाओं और हस्तकला संकुल वाराणसी में प्रदर्शनी का अवलोकन छात्रों को अवश्य कराया जाना चाहिए। नए विचारों को मूर्त रूप में लाने के लिए छात्रों को आर्थिक और बौद्धिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए। परिषद के अध्यक्ष डा. राजकुमार सिंह यादव ने बताया कि नवाचार परिषद लगातार अपने उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए प्रयासरत हैं। नैक प्रभारी डा.अनुराग सिंह ने बताया कि नवाचार परिषद की गतिविधियों से न केवल छात्रों को लाभ होता है बल्कि महाविद्यालय कि नैक ग्रेडिग के लिए यह अत्यंत आवश्यक है।इस मौके पर डा. यशवीर सिंह, डा. गौतम गुप्ता, डा. अनीश कुमार मिश्र, डा. श्वेता सिंह, डा. आशुतोश श्रीवास्तव, डा. भावना सिंह, डा. रुस्तम अली, शिखा तिवारी, डा. अमित तिवारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी