कोरोना वायरस के लक्षण को नजरंदाज करने पर बढ़ेगी मुसीबत

कोरोना वायरस का किसी भी तरह का लक्षण समझ में आए तो इसकी अनदेखी कतई न करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:52 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:52 PM (IST)
कोरोना वायरस के लक्षण को नजरंदाज करने पर बढ़ेगी मुसीबत
कोरोना वायरस के लक्षण को नजरंदाज करने पर बढ़ेगी मुसीबत

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना वायरस का किसी भी तरह का लक्षण समझ में आए तो इसकी अनदेखी कतई न करें। तत्काल नजदीकी कोरोना जांच केंद्र पर पहुंचकर स्वैब नमूना देकर जांच जरूर कराएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही करने पर मुसीबत बढ़ना तय है। गुरुवार की शाम वर्चुअल गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने दी। कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने क्षेत्र में निगरानी रखे। लक्षण वाले संदिग्ध लोगों को जरूरी उपचार व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं तत्काल मुहैया कराई जाए। आगाह किया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब नए लक्षण मिलने लगे हैं। कोरोना लहर के दूसरे दौर में खांसी व बुखार आदि न आने पर भी लोग कोरोना पाजिटिव आ रहे हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अमित ने बताया कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को जूम एप के जरिए प्रशिक्षण के दौरान कहा कि सिरदर्द, आंखे लाल होना, बदन दर्द, डायरिया, कमजोरी जैसे लक्षण प्रतीत होने पर सक्रिय होने की जरूरत है। ऐसी स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। सही समय पर सतर्कता और बचाव के साथ उपचार कराने पर ही कोरोना से सुरक्षित रहना संभव होगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि नए लक्षण वाला कोरोना वायरस सीधे फेफड़ों को प्रभावित कर रहा है।

chat bot
आपका साथी