जानलेवा साबित हो रही सड़क की पैंचिग

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) सड़कों पर हुए गड्ढे की वजह आए दिन दुर्घटनाएं हो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:14 PM (IST)
जानलेवा साबित हो रही सड़क की पैंचिग
जानलेवा साबित हो रही सड़क की पैंचिग

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सड़कों पर हुए गड्ढे की वजह आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सूबे के मुखिया की ओर से सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने का सख्त निर्देश है। विभाग की ओर से सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने में बजट पानी की तरह बहाया जा रहा है। हकीकत यह है कि मुख्यालय से जोड़ने वाले ज्ञानपुर-नथईपुर मार्ग को गड्ढामुक्त करने का अभियान विभाग की पोल खोल रहा है।

लोक निर्माण विभाग की ओर से अधिकृत ठेकेदार की ओर से कराया जा रहा निर्माण कार्य अभी चल रहा है। सड़कों की पैंचिग में गुणवत्ता का ध्यान नहीं किया जा रहा है। सड़क की सतह से ऊंची-नीची बेतरतीब पैंचिग कर खानापूर्ति की जा रही है। निर्माण की गुणवत्ता व राहगीरों की दिक्कतों को लेकर विभागीय इंजीनियर भी गंभीर नहीं हैं। निर्माण के मद में बजट का बंदरबाट करने के बाद पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं की ओर से कार्यालय में बैठकर निर्माण कार्य मानक के अनुरूप होने की कागजी खानापूर्ति कर जिम्मेदारी से मुक्ति ले ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी