यू-डायस कोड नहीं तो सुविधाओं से वंचित होंगे नौनिहाल

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जिले में संचालित मान्यता प्राप्त ऐसे निजी नर्सरी व कांवेंट स्क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 04:12 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 04:12 PM (IST)
यू-डायस कोड नहीं तो सुविधाओं से वंचित होंगे नौनिहाल
यू-डायस कोड नहीं तो सुविधाओं से वंचित होंगे नौनिहाल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिले में संचालित मान्यता प्राप्त ऐसे निजी नर्सरी व कांवेंट स्कूलों के नौनिहालों को शासन स्तर से संचालित कोई सुविधा नहीं हासिल हो सकेगी, जिनका यू डायस कोड नहीं होगा। ऐसे विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को कोड जारी कराने के लिए मौका दिया गया है।

दरअसल, शासन स्तर से संचालित चाहे वह आरटीई के अंतर्गत बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा देने की योजना हो या फिर अन्य कोई योजना। इनकी लाभ उन्हीं विद्यालयों व उनके बच्चों को हासिल होगा जिनका यू-डायस कोड बना रहेगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने ऐसे में कक्षा एक से 12 तक के संचालित ऐसे स्कूलों जिनका यू-डायस कोड नहीं है। उनके प्रधानाचार्यों को मान्यता आदेश के साथ फार्म जमा करने का निर्देश दिया है। बताया कि उन्हें चार दिसंबर तक कि आवेदन पत्र जमा करने का समय दिया गया है। लापरवाही बरतने व यू डायस कोड के अभाव में बच्चे योजना से वंचित होंगे तो इसके लिए प्रबंधक व प्रधानाचार्य को जिम्मेदार माना जाएगा।

chat bot
आपका साथी