आए बुखार तो न बरतें लापरवाही, कराएं जांच

जागरण संवाददाता ऊंज (भदोही) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ की ओर से बुधवार को क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 03:50 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 03:50 PM (IST)
आए बुखार तो न बरतें लापरवाही, कराएं जांच
आए बुखार तो न बरतें लापरवाही, कराएं जांच

जागरण संवाददाता, ऊंज (भदोही) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीघ की ओर से बुधवार को क्षेत्र के खरगापुर गांव में शिविर लगाकर लोगों को इस मौसम में फैलने वाली संक्रामक बीमारियों से लेकर डेंगू व मलेरिया के प्रति जागरुक किया। सचेत किया कि यदि बुखार आए, मांशपेशियों में दर्द हो तो जरा भी लापरवाही न बरतें, बल्कि तुरंत जांच कराकर उपचार कराएं।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अमर बहादुर पटेल ने बताया कि प्रयागराज, कानपुर सहित अन्य जिलों में डेंगू वायरल बुखार के पांव पसार दिए हैं। जिले में भी डेंगू संदिग्ध चिह्नित किे गए हैं। ऐसे में लोगों को सचेत रहना होगा। बताया कि डेंगू व मलेरिया मच्छरों के काटने से फैलता है। ऐसे में मच्छरों से बचाव को लेकर मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। कहा कि इसी तरह कूलर की टंकी में पानी ज्यादा दिन तक न जमा रखें। घरों से आस-पास सुनिश्चित करें की पानी न जमा होने पाए। क्योंकि इसी पानी में मच्छर पलते बढ़ते हैं। डेंगू के लक्षण के बारे में बताया कि बुखार के साथ सिरदर्द, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, नाक मुंह से खून आना आदि इसके प्रारंभिक लक्षण है। ऐसे में यह लक्षण दिखते ही जांच कराकर उपचार कराएं। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशिप्रभा सिंह ने साफ-सफाई रखने, ताजा खाद्य सामग्री का सेवन करने, पीने के पानी को ढककर रखने की सलाह दी। इस मौके पर राजेश मिश्र, ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव, सीताराम, राधेश्याम, मदनलाल सहित ग्रामीण थे।

chat bot
आपका साथी