पहले बनूंगा चार्टर्ड एकाउंटेंट, फिर सोचूंगा

सीबीएसई बोर्ड 12वीं में जिले में सर्वोच्च अंक 9

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:06 AM (IST)
पहले बनूंगा चार्टर्ड एकाउंटेंट, फिर सोचूंगा
पहले बनूंगा चार्टर्ड एकाउंटेंट, फिर सोचूंगा

जागरण संवाददाता, मऊ : सीबीएसई बोर्ड 12वीं में जिले में सर्वोच्च अंक 98.2 प्रतिशत अंक लाने वाले सनबीम स्कूल के प्रांकुल गुप्ता ने बताया कि शुरु से ही वह विषय की तैयारी पर केंद्रित थे। प्रतिदिन आठ से 10 घंटे का समय वह पढ़ाई पर देते थे। उन्होंने मन में यह संकल्प पहले से ही कर रखा था कि उन्हें सर्वोच्च अंक लाना है और इसमें कामयाबी भी मिली है। शहर के औरंगाबाद निवासी प्रांकुल ने बताया कि सबसे पहले चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना ही उनका ध्येय है, उसके बाद किसी अन्य विषय पर विचार किया जाएगा। सबसे पहले अपने ध्येय को प्राप्त करना है। कहा कि परीक्षा समाप्त करने के बाद से ही वह सीए की तैयारी में लगे हुए हैं। उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता, पिता व गुरुजनों को दिया है।

chat bot
आपका साथी