मानवाधिकार आयोग का एसपी से जवाब तलब

जागरण संवाददाता गोपीगंज (भदोही) थाना क्षेत्र के चकनिरंजन गांव के बहुत चर्चित मामले में राष्ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:13 PM (IST)
मानवाधिकार आयोग का 
एसपी से जवाब तलब
मानवाधिकार आयोग का एसपी से जवाब तलब

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : थाना क्षेत्र के चकनिरंजन गांव के बहुत चर्चित मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एसपी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मानवाधिकार संगठन के मनोज सिंह ने राष्ट्रीय मानवाधिकारी आयोग में शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि गांव में 12 वर्ष पहले निर्दोष व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर झूठा मुकदमा कायम कर लिया था। गांव निवासी दूधनाथ तिवारी व काशीनाथ तिवारी पर हत्या का आरोप लगाकर पड़ोसी ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। कुछ दिन पहले कथित मृतक को आरोपित परिवार की महिलाओं ने देख लिया तो डायल 112 को सूचना दिया। जानकारी पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। उसने बताया कि छुपकर घर पर बराबर आता था। इस दौरान उसकी पत्नी को दो बच्चे भी पैदा हुए हैं। निर्दोष आरोपितों को फंसाए जाने पर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी