भदोही में कालीन मेले की जगी आस, निर्णय सीईपीसी के हाथ

मेगा मार्ट हैंडओवर करने को लेकर लंबे समय से चल रही उहापोह की हालत जल्द ही समाप्त होने वाली है। इसी के साथ भदोही में कालीन मेला आयोजन की उम्मीदों को भी बल मिला है। हालांकि मेला आयोजक कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने मेले के संबंध में अभी योजना नहीं बनाई है। परिषद के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह का कहना है कि मार्ट सीईपीसी के हाथ में आने के बाद प्रशासनिक सदस्यों व उद्योग से जुडे संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बैठकर कोई निर्णय लिया जाएगा। कालीन निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिषद के माध्यम से देश में दो बार इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन किया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:22 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 12:59 AM (IST)
भदोही में कालीन मेले की जगी आस, निर्णय सीईपीसी के हाथ
भदोही में कालीन मेले की जगी आस, निर्णय सीईपीसी के हाथ

जासं, भदोही : मेगा मार्ट हैंडओवर करने को लेकर लंबे समय से चल रही ऊहापोह से जल्द निजात मिलेगी। भदोही में कालीन मेला आयोजन की उम्मीदों को भी बल मिला है। हालांकि मेला आयोजक कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने मेले को लेकर अभी योजना नहीं बनाई है। परिषद के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि मार्ट सीईपीसी के हाथ में आने के बाद प्रशासनिक सदस्यों व उद्योग से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठकर निर्णय लिया जाएगा।

कालीन निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिषद से देश में दो बार इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन होता है। मार्च में कालीन मेला दिल्ली में आयोजित होता है, अक्टूबर में वाराणसी मेले का आयोजन हो चुका है। भदोही में 200 करोड़ से बनकर तैयार मेगा मार्ट में मेले के आयोजन को लेकर औद्योगिक संगठनों ने दबाव बनाया था, लेकिन परिषद में मार्ट में कमियां बताकर आयोजन में असमर्थता जताई थी। शुक्रवार को बीडा अधिकारी के साथ मार्ट का निरीक्षण करने के बाद परिषद न सिर्फ संतुष्ट है, बल्कि जनवरी में एक्सपो मार्ट हैंडओवर करने की तैयारी शुरू हो गई है। मेला आयोजन की उम्मीदों को बल मिला है। हालांकि इसका निर्णय परिषद को लेना है। अक्टूबर तक इसके लिए इंतजार करना होगा अथवा बीच में मेले का आयोजन होगा। इसे लेकर दुविधा की स्थिति है। कालीन उद्यमियों का मानना है कि इंडिया कारपेट एक्सपो में अभी काफी समय है। ऐसे में परिषद को मार्ट में छोटे स्तर के मेले का आयोजन करना चाहिए। किया जा सकता है आयोजन : अब्दुल हादी

अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा) के उपाध्यक्ष अब्दुल हादी ने बताया कि जनवरी में डोमोटेक्स की भागीदारी के लिए निर्यातक जर्मनी रवाना हो जाएंगे, जबकि मार्च में दिल्ली में इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन होना है। जल्द ही मार्ट में मेले का आयोजन संभव नहीं है। अक्टूबर से पहले पहले छोटे-छोटे आयोजन किए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए अंतिम निर्णय सीईपीसी को लेना है। उम्मीद वे उद्योग की बेहतरी के सोच समझकर निर्णय लेंगे। ''आवश्यकता के अनुसार एक्सपो मार्ट पहले ही तैयार हो गया होता तो इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन वाराणसी के बजाए भदोही में किया जाता। परिषद के हाथ में मार्ट आने के बाद मिल बैठकर निर्णय लिया जाएगा। प्रयास होगा कि अक्टूबर 2020 से पहले आयोजन किया जा सके, लेकिन इसके लिए सबकी सहमति मिलने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।''

-सिद्धनाथ सिंह, चेयरमैन, सीईपीसी।

chat bot
आपका साथी